पुलिस क्वार्टर के कमरे से शव हुआ बरामद
Body found in police quarters room




मोतिहारी । मुफ्फसिल थाना के दरोगा टीएन रॉय की हुई मौत। मुफ्फसिल थाना के पुलिस क्वार्टर के कमरे से शव हुआ बरामद। प्रथमदृष्टया बीमारी से हुई है मौत। काफी व्यवहार कुशल और कर्तव्यनिष्ठ थे दरोगा टीएन रॉय।


वहीं जिला पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा और सदर डीएसपी अरुण गुप्ता सहित भारी संख्या में शुभचिंतक पहुँचे दरोगा के सरकारी आवास पर। वहीं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजन को रो रो कर बुरा हाल है।
संवाददाता :रविशंकर मिश्रा