गणतंत्र दिवस के अवसर पर कम्बल वितरण
Blanket distribution on the occasion of Republic Day


पटना । मोकामा प्रखंड के बरहपुर पंचायत के वार्ड नं 9 में जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया । बता दें कि वार्ड नं 9 के वर्तमान उप सरपंच शम्भू कुमार के द्वारा हर वर्ष किसी न किसी मौके पर सामाजिक कार्यक्रम करते रहते हैं ।
शम्भू कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष भी अधिक संख्या में लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया और इस वर्ष भी ऐसे ही आगे भी यह करता रहूंगा । उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान उप सरपंच की तनख्वाह मेरे ही अकाउंट में आया और हम उनके सहमति से उस तनख्वाह के पैसे से कंबल खरीद लोगों में विक्री किया गया ।
वही मौके पर शम्भू कुमार के साथ बबलू कुमार , सत्यम कुमार वर्मा ,पिंकू ,सियाराम ठाकुर , विनय पासवान ,जितेंद आदि लोग मौजूद थे ।
रिपोर्ट – आनंद कुमार