बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर सार्वजनिक की जानकारी


रांची : रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी कोरोना का शिकार हो गये हैं. उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा की है. साथ ही अपील की है कि जो लोग भी हाल के दिनों में उनके संपर्क में आये हैं, अपना जांच करवा लें. उन्होंने शहरवासियों को स्वस्थ, सुरक्षित और गर पर रहने की सलाह दी है.