बाईक चोर ने बाईक चुराने की निकाला एक नया तरकीब


भागलपुर । भागलपुर के नवगछिया में बाईक चोर ने बाईक चुराने का एक नया तरीका ढूँढ़ निकाला है।बताया जा रहा है कि नवगछिया तेतरी दूर्गा मंदिर के समीप एक फर्नीचर दूकान में बैसी मरैया खरीक के सूरज नाम का लड़का फर्नीचर का समान खरीदने आया और फर्नीचर के समानों की कीमत तय होने के बाद पैसे के लिए दूकानदार चंदन को एटीएम जाने को कहा जब लड़का (चोर) एटीएम केबिन में प्रवेश कर बाहर आया तो उक्त दूकानदार को तम्बाकू लाने को भेज दिया। वहीं मौका पाते ही चोर दूकानदार का मोटरसाईकिल लेकर फरार हो गया।


वहीं दूसरे दिन बाईक चोर फिर तेतरी दूर्गा स्थान आया तो दूकानदार चंदन ने उसकी पहचान कर पकड़ने लगे तो उक्त चोर भागने की कोशिश करने लगा तदोपरांत ग्रामीणों के सहयोग से चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। वहीं पुलिस संदिग्ध के आधार पर गिरफ्तार कर छानबीन में जूट गयी।
रिपोर्ट – मनोज कुमार सिंह