बिहार चुनाव के पूर्व जनता दल सेक्युलर भी कूदी चुनाव में अब जिला के 11 विधानसभा क्षेत्र में करेगी प्रत्याशी घोषित,जिला में खोला गया कार्यालय
मुजफ्फरपुर । बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जहां कई पार्टी के अपने अपने प्रत्याशी बनाया जाने को भी लेकर कमसकम जारी है। वही पूर्व पीएम और दक्षिण के राज्य में सक्रिय रूप में राजनीति कर रही जनता दल सेक्युलर ने अब अपने प्रत्यासी को जिला के ही 11 विधानसभा क्षेत्र में उतारे जाने का किया गया एलान।
बता दें कि इस दौरान जिला में अपनी संगठन को मजबूत करके महागठबंधन और एनडीए के ही विरोध में उतरेगी अपने प्रत्याशी को।इस मौके पर जिला में एक कार्यालय का किया गया उद्घाटन
जिला अध्यक्ष नंद किशोर निराला ने बताया कि देश मे संघर्ष कर रही जनता दल सेक्युलर पार्टी ने अब बिहार के किसानों की हितों को लेकर लोगों के बीच मे जाने के मन बना लिया है और वर्तमान सरकार और राज्य की सरकार के खोखले दावे के विरोध में और किसानों की आवाज बनकर अब जिला के सभी 11 विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी घोषित कर उतरेगा चुनाव की इस महापर्व में।
बताया कि जिला के किसान की समस्याओं में लगातार ही इजाफा हो रहा है और वर्तमान सरकार अब अपनी राजनीति की रोटी को सेंकने में व्यस्त है।वही इसी भी गठबंधन में विलय के प्रश्न पर ही इनकार किया गया और कहा कि इस मामले में जल्द ही हमारे वरिये नेता फैसला को लेंगे।
विशाल कुमार की रिपोर्ट