भारत और नेपाल के रिस्ते को लेकर बड़ा आदेश
Big order regarding the way of India and Nepal


मोतिहारी । भारत और नेपाल के रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं आए दिन सीमावर्ती क्षेत्रों पर बवाल होते ही रहते हैं। नेपाल सर्वोच्य न्यायलय ने भारत नेपाल के बीच रिश्ते को लेकर दिया बड़ा आदेश।


नेपाल सरकार को दोनो देशो के बीच संधि को पुनः अवलोकन , सीमा दुरपयोग रोकने, तस्करी प्रतिबन्ध लगाने के साथ हवाई मार्ग की तरह स्थल मार्ग से प्रवेश पर पहचान पत्र नियम लागू करने का भी दिया आदेश । एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान नेपाल सर्वोच्य न्यायालय ने दिया है फैसला।
रिपोर्ट – रविशंकर मिश्रा