कटरा में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली,गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती
कटरा। कटरा थाने इलाके में अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारी है। बेखौफ़ बदमाशों ने अपना निशाना व्यवसायी पर रखा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर गांव में आटा चक्की व्यवसायी नवीन ठाकुर को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।
जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया,जहा गंभीर स्थिति में घायल नवीन का इलाज चल रहा है,इधर घटना की सूचना मिलते है कटरा प्रभारी थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने दल बल के साथ यजुवार गांव जाकर मामले को जांच पड़ताल की तथा एसकेएमसीएच में भर्ती घायल नवीन से भी पूछताछ कर आगे की करवाई में जुट गए। घटना की घटना के संबंध में घायल नवीन ने बताया कि करीब 4 बजे सुबह में कोई दरवाजा खटखटाते हुए आवाज दिया और जब दरवाजा खोला तो उनपर फायरिंग शुरू कर दिया,किसी तरह वह जान बचा कर अंदर भागे तब तक दो गोली लग चुकी थी।आगे उन्होंने बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी थे चारो अपराधी नकाब पोश थे।
दीपक कुमार