मोबाइल लेकर भागने के आरोप में एक युवक की स्थानीय लोगों ने की जमकर धुनाई, वीडियो हो रहा हैं वायरल।
सहरसा । सहरसा में मोबाइल लेकर भागने के आरोप में एक युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। मारपीट का यह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर रोड का बताया जाता है घटना बीते सोमवार की है।
तस्वीरों में आप देख और सुन सकते हैं कि वहां मौजूद लोगों द्वारा आरोपी से पूछताछ करते हुए मारपीट किया जा रहा है। बताया जा रहा कि आरोपी साइकिल सवार युवक ने रास्ते मे एक अन्य युवक से जरूरी बात करने के लिए पहले मोबाइल मांगा और फिर मोबाइल लेकर भागने की कोशिश करने लगा जिसके बाद लोगों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को थाना ले गई।
रिपोर्ट – अमन कुमार