बी डी ओ ने किया पी एच सी का निरीक्षण


बख्तियारपुर : बख्तियारपुर बी डी ओ रविन्द्र कुमार ने कोविड-19 को लेकर पी एच सी का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ने कई अहम निर्देश भी दिए।


पी एच सी प्रभारी डॉ० बीरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड – 19 के जांच के लिए प्रति दिन लगभग सौ लोगों का लक्ष्य रखा गया है।बख्तियारपुर में अभी तक जो जांच हुए हैं उसमें एक सौ एकासी निगेटिव और पैंतालीस पॉजिटिव पाये गये हैं।सभी पॉजिटिव लोगों को दवा का कीट उपलब्ध करा दिया गया है तथा टीम द्वारा प्रति दिन देख – रेख भी किया जा रहा है। निरीक्षण के बाद बी डी ओ रविन्द्र कुमार ने भी प्रभारी द्वारा बताये गये तथ्यों की पुष्टि की।

