बैलदौर बनाम धुरिया कलाशन के बीच क्रिकेट मैच में बैलदौर टीम विजेता
Baildour team winner in cricket match between Baildour vs Dhuria Kalashan


Khagaria : बीते शुक्रवार को नेताजी स्पोर्ट क्रिकेट क्लब टीम के खिलाड़ियों ने मधेपुरा जिले के फुलौत ज्वालामुखी कांतलाल मेहता उच्च विद्यालय के ग्राउंड में बेलदौर बनाम धुरिया कलासन के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें आयोजक मंडली के द्वारा सर्वप्रथम दोनों टीमों के बीच टाॅस की प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें टॉस धुरिया कलासन की टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जवाब में उतरे धुरिया कलासन के टीम ने 9 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर खेलकर 237 रन का विशाल स्कोर बेलदौर टीम के सामने रखा। जवाब में उतरे बेलदौर के टीम ने 4 विकेट खोकर 239 रन 18 ओवर 3 गेंदों का सामना कर फाइनल मैच को जीत लिया। वही बेलदौर टीम के खिलाड़ी विकास राठौर ने 60 रन, सौरभ कुमार ने 43 रन एवं राहुल कुमार ने नाबाद 98 रन के सहयोग से फाइनल मुकाबले मैच को जीता गया। उक्त मैच में मैन ऑफ द मैच राहुल कुमार को घोषित किया गया। वही बेलदौर टीम के खिलाड़ी राहुल कुमार ने अपने टीम के लिए तीन मैचों में 240 रन एवं 6 विकेट चटकाए थे, उक्त खिलाड़ी के मदद से फाइनल मुकाबला को जीता गया। जीत के जश्न में बेलदौर बाजार के खेल प्रेमियों ने बेलदौर टीम के खिलाड़ियों को हौसला अफजाई किए।
रिपोर्ट – मो. साजिद सुलेमानी