गया में बुद्धा स्पोर्ट्स कल्ब का हुआ भव्य उद्घाटन
गया । गया में स्थानीय बिग बाजार शोरूम के नजदीक खेल सामग्री की शोरूम बुद्धा स्पोर्ट्स का भव्य उद्घाटन किया गया है। शोरूम बुद्धा स्पोर्ट्स का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल मेडिकल के प्राचार्य अनिल कुमार ने फीता काटकर किया गया था।
उद्घाटन के मौके पर खेल पदाधिकारी गया मुन्ना कुमार एनसीसी के एएनओ मोहम्मद यूसुफ प्रोपराइटर डॉक्टर एसएन शास्त्री, प्रोपराइटर कुल प्रकाश, संजीत सर डॉ भोला सिंह सहित खेल जगत से जुड़े
शिक्षक व खिलाड़ी शामिल थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता प्राचार्य अनिल कुमार ने शोरूम खोलने के लिए प्रोपराइटर कुल प्रकाश को शुभ आशीष दिया वह उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कुल प्रकाश स्वयं एक खिलाड़ी है और खेल शिक्षक भी है। इसलिए बेहतर कलेक्शन रखेगा वही प्रोपराइटर कुल प्रकाश ने कहा कि शोरूम में सभी प्रकार के सामान जैसे स्पोर्ट्स वियर स्पोर्ट्स फिटनेस इकुपमेंट, बैट बॉल गिलास विकेट फुटबॉल बास्केटबॉल कराटे के सभी सामान उपलब्ध रहेगा।
रिपोर्ट – धीरज गुप्ता