तेज हथियार से कियोट, केवट, कैवर्त्त, परिवार पर हमला।


मधुबनी | राजहंस गुड्डू चौधरी | जिला के घोघरडीहा थानाक्षेत्र में मंगलवार के दिन की संध्या लगभग 6:00 बजे अलौला गांव में एक बहुत बड़ा घटना को अंजाम दिया गया। यह घटना श्री राम मोहन कामत जी का लड़का धीरेंद्र कामत के साथ हुआ हैं। घटना का अंजाम शिव किशोर बारुण, अधिक लाल, अलोक, रंजीत, रोशन, सतीश, प्रभात और गयात उपद्रव किस्म के लोगों को बुलाकर घातक हथियार से अंजाम दिया दिया गया हैं।