पटना में प्रथम फेज के मतदान समाप्त होते ही,अपराधियों ने महादलित व्यक्ति को मारी गोली- मौत घटनास्थल से खोखा और आधार कार्ड बरामद, जांच में जुटी पुलिस

बिहार में जहाँ प्रथम फेज के मतदान समाप्त होते ही अपराधियों ने फिर एक बार पटना पुलिस को खुले चुनौती देते हुए महादलित व्यक्ति को मारी गोली।पटना से सटे नौबतपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है,जहाँ देर रात्रि को सोय हुऐ 47 वर्षिय व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली घटनास्थल पर ही मौत हों गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा कोहराम।मृतक की पहचान तिसखोर निवासी हीरालाल मांझी के 47 वर्षिय पुत्र चंदीप माझी के रूप में की गई है।वही मृतक के पुत्र ने बताया कि तीसखोरा मुसहरी में कल शाम को शराब पीने के दौरान टुनटुन और उसके पिता के बीच तूतू मैं मैं हुई थी।और एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते घर चले गए।इसी दौरान देर रात्रि को अपराधियों ने हमारे पिता जी को गोली मारकर हत्या कर दी,साथ ही कहा कि जो भी अपराधी हो पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करे।घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजेने के तैयारी में जुट गई है।पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का खोखा और आधार कार्ड मिला है।जिससे यह कयास लगाया जा रहा है,की आधार कार्ड जिस व्यक्ति का मिला है,उस पर टुनटुन राय ग्राम रेगानिया बाग अंकित है, पुलिस उस आधार कार्ड के पते पर गई तो वह व्यक्ति घर से फरार मिला जिसके बाद पुलिस को यह पूर्ण विश्वास हो चला है,की इस घटना में उसी व्यक्ति का हाथ होगा।फिलाल पुलिस सभी मामलों पर जांच करने में जुटी हुई है।जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

रिपोर्ट – स्वेता मेहता

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares