चुनाव की तिथि घोषित होते ही, जिला प्रशासन अलर्ट पर
औरंगाबाद । विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही औरंगाबाद जिला प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष सम्पन्न कराने की तैयारियों में जुट गया है।जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल तथा एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है वहीं निर्वाचन से जुड़े हरेक कोषांग को कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश दे दिया गया है।जबकि एसपी ने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर ली गयी है और उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने बताया कि शस्त्रों के सत्यापन का कार्य भी जारी है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय