एमसीसी के एरिया कमांडर ने किया आत्मसमर्पण


कैमूर । कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद के समझ एमसीसी व टीपीसी दस्ता के एरिया कमांडर बिरेन्द्र यादव उर्फ भोरिक यादव ने हथियारों के साथ गुरुवार को सरेंडर कर दिया ।नक्सली के द्वारा सात राइफ़ल, गोली, नक्सली वर्दी, देशी विंडोलिया समेत उग्रवादी संगठन की सदस्यता वाले रसीद भी जमा किया गया। कैमूर एसपी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि नक्सली ने अपने स्वीकारोक्ति बयान मे बताया कि पिता के हत्या के आरोपी को प्रतिशोध की भावना से गोली मार दिया।उस दौरान जेल जाना पड़ा लेकिन जेल में उसकी मुलाकात रोहतास डीएफओ के हत्या के आरोप में बंद नक्सली निराला यादव से हुई। नक्सली के संपर्क में आने के बाद जेल से बाहर आकर नक्सली संगठन में शामिल होने की बात बताया।इसके ऊपर कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर के थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। इन्हें जेल भेजा जा रहा है।साथ ही उनके पूर्नवास के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट