आंगनबाड़ी केंद्र का होगा अपना भवन


- प्रखंड में विकास कार्यों की समीक्षा
- वरीय उप समाहर्ता आशुतोष रंजन बने वरीय प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी
नालंदा (बिहार) । गौरी शंकर प्रसाद । हरनौत प्रखंड में कुल 210 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें मात्र 49 के अपने भवन हैं। एक सौ पांच केंद्र किराये के मकान में चलते हैं। जबकि शेष 56 केंद्र का संचालन दूसरे सरकारी भवनों में होता है। इसकी जानकारी मिलने पर वरीय उप समाहर्ता आशुतोष रंजन ने तत्काल अंचल से संबंधित पोषक क्षेत्रों में जमीन चिन्हित करने और मनरेगा के सहयोग से बाल विकास परियोजना के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन निर्माण का निर्देश दिया। इसे प्राथमिकता से पूरा करने की बात भी कही।


बीडीओ रवि कुमार ने बताया कि अभी तक एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी थे। उनकी जगह अब वरीय उप समाहर्ता को मिली है। इसी वजह से अधिकारी ने आज विशेष बैठक कर सभी से संबंधित योजनाओं में प्रगति का फीडबैक लिया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), कृषि इनपुट (रबी) के संबंध में अपडेट लिया। प्रभारी डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने उन्हें पीएचसी में ओपीडी संचालन, दवा की उपलब्धता की जानकारी दी। कोरोना संकट के संबंध में डॉक्टर ने बताया कि प्रखंड में अभी 109 संदिग्धों की रिपोर्ट लंबित है। उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है।
इसके साथ ही मनरेगा, आपूर्ति आदि संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में सीओ अखिलेश चौधरी, सीडीपीओ जया मिश्रा, पीओ शिवनारायण लाल, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार, साकेत कुमार, रविकर रवि, रवि रंजन, शिव कुमार राऊत, अरविंद कुमार के साथ विभागों के फील्ड कर्मी मौजूद थे।