कई घटनाओं को अंजाम देने वाला सब जोनल एरिया कमांडर गिरफ्तार
गया । गया में गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर सी कंपनी कोंच के कंपनी कमांडर लोकेश कुमार के नेतृत्व में एसएसबी जवान व कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ,सहायक उप निरीक्षक अब्दुल मजीद के साथ संयुक्त अभियान चलाकर कई घटनाओं को अंजाम देने वाले चाल्हो सब जोन के एरिया कमांडर मुन्ना रवानी को दबिश बनाकर श्रीगांव थाना कोंच से धर दबोचा गया |
पकड़े गए नक्सली पर कोंच थाना कांड संख्या,05/14, 91/14, 98/14, 181/20 मे वांटेड था और इसके ऊपर कई थाने मे कांड दर्ज है | जिले में भय बना कर धमकी देना और लेवी वसूलने का कार्य किया करता था।कई तरह से पूछताछ के दौरान अपने कई कांडों में संलिप्तता भी स्वीकार किया। एसएसबी के जवानों ने नक्सली मुन्ना रवानी को कोंच थाना को सुपुर्द किया।कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले ये परधाना से इस्माइल पुर तक रोड का निर्माण हो रहा था। जिसमें ठेकेदार द्वारा लेवी ना देने पर पोकलेन को आग के हवाले कर दिया था।इसका प्रशासन को बहुत दिन से तलाश था।यह पहले भी नक्सल कांड में कई बार जेल जा चुका है ।
रिपोर्ट – धीरज गुप्ता गया