शिक्षक के बाइक के डिक्की से ही एक लाख रुपया निकाल कर चोर हुए फरार, छानबीन में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर । मुज़फ़्फ़रपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के लेप्रोसी मिशन के समीप एक पेट्रोल पम्प पर बाइक सवार अपराधियों ने सकरा निवासी शिक्षक शंकर पासवान के बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये निकाल कर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि शिक्षक बाइक खड़ी कर एक पहचान वाले से बात कर रहें थे। इसकी जानकारी होने पर शिक्षक ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन, बदमाशों ने उनपर खुजली वाला पाउडर छिड़क कर भागने में सफल रहे। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वह एसबीआई के विश्वविद्यालय शाखा से उन्होंने दो लाख रुपये निकाले थे। एक लाख रुपये पास में रखे थे वहीं एक लाख रुपये बाइक की डिक्की में रख लिया था। पेट्रोल पम्प पर तेल लिया। इस बीच एक पहचान वाले से बात करने लगे, तबतक बाइक सवार तीन बदमाशों ने डिक्की तोड़कर रुपये उड़ा दिया। पीछा करने के दौरान खुजली वाला पाउडर छिड़ककर भाग निकला।वही इस घटना की जानकरी पर मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
Report – Vishal Kumar