नए राशनकार्ड में हुए व्यापक गड़बड़ियों के खिलाफ ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी


पटना । राज्य में नए राशनकार्ड में हुए व्यापक गड़बड़ी के खिलाफ कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भिखना पहाड़ी मोड़ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार प्रकाश ने बताया कि बिहार सरकार ने नया राशनकार्ड बनाया है।जिसमें भारी गड़बड़ी होने की शिकायत मिली है।बिहार सरकार ने इस कोरोना काल में थोक मात्रा में राशन कार्ड बनाने के आदेश तो दे दिए लेकिन सही ढ़ंग से समीक्षा नहीं की।

किसी के कार्ड में सिर्फ पति-पत्नी का नाम है,तो बच्चों का नाम गायब है। किसी के कार्ड में सिर्फ घर के मुखिया का नाम है,बाकी लोगों का नाम नहीं है।दिलचस्प बात तो ये है कि राशनकार्ड में पूरे परिवार का ग्रुप फोटो लगा है।


वहीं कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के आप अध्यक्ष सुयश ज्योति उर्फ राजा ने कहा कि बिहार सरकार सूबे की जनता को सिर्फ कोरी आश्वासन का ओवरडोज दे रही है।जिसे जनता अब बर्दाश्त नही करेगी।एक तो तीन माह के उपरांत लोगो को राशनकार्ड मिलता है।उनके बाद कार्ड में उनके परिजन और बच्चों का नाम अंकित नही है तो बाकी परिवार वाले कहाँ जाएंगे ? बिहार सरकार के सिस्टम ने गरीब जरूरतमंद जनता के साथ भद्दा मजाक किया है।कार्ड में नाम की हेराफेरी शहर के मोहल्लों एवं सूबे के अनेकों पंचायतों में हुई है।


पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से मांग की है कि कार्ड निर्माण से जुड़े एजेंसी एवं संबंधित अधिकारियों पर अविलम्ब कार्रवाई की जाए और त्रुटिपूर्ण राशनकार्ड में सुधार करते हुए जल्द से जल्द निर्गत की जाए।मौके पर सतीश गुप्ता,रवि बॉक्सर, मिथलेश पासवान,वासुदेव निषाद, जितेंद्र कुमार,अंजनी पोद्दार,शैल देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पटना से धीरज झा की रिपोर्ट