गोआ की पूर्व गवर्नर और भाजपा की नेत्री को दिया गया श्रद्धांजलि BJP के कार्यकर्ताओं ने किया श्रद्धा पुष्प अर्पित
मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार)
विशाल कुमार
गोआ की पूर्व राज्यपाल व BJP की नेत्री मृदुला सिन्हा की कल हुई मौत पर भाजपा के नेताओं ने दी भावविभोर श्रधांजलि।बता दें कि कल शाम को दिल्ली में BJP की नेत्री और गोआ की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का मौत हो गया था जिसके बाद पीएम मोदी सहित देश भर में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी।बीते दिनों से बीमार चल रही थी मृदुला सिन्हा।आज उनके निधन पर भाजपा के नेताओ के द्वारा उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया जिसमे कि भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार सहित युवा मोर्चा के अध्यक्ष नचिकेता पांडेय सहित कई भाजपा नेताओं ने उनकी हुई मौत पर श्रद्धा पुष्प अर्पित कर मौन धारण कर श्रधांजलि किया है।बता दें कि मुज़फ़्फ़रपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के छपरा की निवासी डॉ मृदुला सिन्हा को बेहद ही मृदुभाषी और साहित्यिक रूप में विशेष पहचान रखने वाली थी और BJP ने बीते साल गोआ की राज्यपाल बनाया था।उनके पति डॉ रामकृपाल सिन्हा केंद्र सरकार में मंत्री राह चुके थे।आज BJP की ओर से आयोजित श्रधंजलि अर्पित करते हुए बताया कि पार्टी के लिए बहुत ही बड़ी क्षति हुई है और उनकी भरपाई नही किया जा रहा है और उसकी कमी समूचे ही जिला के साथ देश को खलेगी।