सीटों के तालमेल को लेकर माले व राजद के बीच कई राउंड की चली वार्ता-प्रक्रिया बेनतीजा स्थगित, दोनों दलों ने केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ा जिम्मा.
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर भाकपा-माले व राष्ट्रीय जनता दल के बीच राज्य स्तर पर चली कई राउंड की वार्ता प्रक्रिया का कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने के उपरांत उसे स्थगित कर दिया गया है. भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य व वार्ता कमिटी के इंचार्ज धीरेन्द्र झा ने कहा कि दोनों दलों ने अब इसे अपने-अपने केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया है.
आज की वार्ता में भाकपा-माले की ओर से धीरेन्द्र झा के अलावा पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद व केडी यादव शामिल थे.
भाकपा-माले ने कहा है कि राजद की ओर से हमारे लिए प्रस्तावित सीटों में पाटलिपुत्र, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, बक्सर, नालंदा जो हमारे कामकाज के प्रमुख इलाके हैं, में एक सीट भी शामिल नहीं है. हम अपने संघर्ष व बलिदान के महत्वपूर्ण इलाकों को नहीं छोड़ सकते हैं. नतीजतन, राज्य स्तर पर जारी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।
रिपोर्ट – दीपक कुमार