डीआईजी सफीउल हक पहुंचे शेखपुरा पेंडिंग केशों की कर रहे समीक्षा
रिपोर्ट- कुमार सुबिद
शेखपुरा- सालाना निरीक्षण के तहत मुंगेर के नवनियुक्त डीआईजी सफीउल हक आज पहली बार शेखपुरा पहुंच कर अपराध की समीक्षा बैठक किया है। डीआईजी ने मीडिया से बात करते हुये बताया है कि शेखपुरा बिहार के एक छोटा सा जिला है लेकिन यहाँ पर पेंडिंग केसें बहुत है इसी पर फोकस किया जा रहा है । पेंडिंग केसों को डीआईजी ने अतिशिघ्र निष्पादन के लिये विशेष दिशा निर्देश दिया है । साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने बाले अधिकारी को भी नही बख्सने की बात कही है । वही पंचायत चुनाव को लेकर भी पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है साथ कहा है कि पंचायत चुनाव से सम्बंधित सभी केशों को पंचायत चुनाव से दस दिन के अंदर निपटारा करने की बात कही है ,डीआईजी सफीउल हक ने केशों की फाइल को बारीकी से देख कर यह दिशा निर्देश जारी किया गया है,साथ ही पंचायत चुनाव के पहले पुलिस महकमे की तैयारी पूर्ण करने और पेडिंग केशों का निपटारा करने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है ।