किसान आंदोलन के समर्थन में विशाल मानव श्रृंखला
A huge human chain in support of the peasant movement


Khagaria : किसान विरोधी तीनों काला कृषि कानून के विरोध में महागठबंधन कार्यकर्ताओं के आहुति पर मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को बेलदौर में महागठबंधन समर्थित कार्यकर्ताओं ने एनएच 107 महेशखुट, सहरसा पथ पर एक लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया। इस दौरान मानव श्रृंखला में शामिल लोग तख्ती और बैनर लिए कृषि कानून के विरोध में सरकार के ऊपर जमकर नारेबाजी कर रहे थे। वही मानव श्रृंखला में शामिल किसान नेता शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों की मांग पूरी ना कर बड़ी गलती कर रही है। वही पिछले दो महीनों से किसान आंदोलनरत है, लेकिन कृषि कानून को रद्द करने के बजाय आंदोलनकारि किसानों पर धनात्मक कार्रवाई की जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई में उनकी पार्टी पूरी तरह से महागठबंधन एकजुटता के साथ खड़ा है। सरकार साजिशन ओर बदनाम कर के आंदोलन को समाप्त करना चाहते हैं। इससे आम जनों के किसानों में आक्रोश व्याप्त है, सरकार अगर किसानों की मांग पूरी नहीं करती है तो आगे आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वही मानव श्रृंखला बेला नवादा गांव में रणधीर शर्मा, महेश्वर शर्मा, पिरनगर गांव में बृजेश यादव, माली चौक पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अभिराम यादव, राजद नेता धनंजय यादव एवं रोहियामा गांव में किसान त्रीपुरेंद्र कुमार, जितेंद्र वर्मा, गौतम कुमार मानव श्रृंखला कार्यक्रम का अलग-अलग जगहों पर नेतृत्व कर रहे थे।
रिपोर्ट – मो. साजिद सुलेमानी