एटीएम से रुपए ना निकलने पर एक सनकी व्यक्ति ने तोड़ दिया एटीएम


मुजफ्फरपुर । मुज़फ्फरपुर में रविवार को नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज मर स्थित IDBI बैंक के एटीएम से अजीबो गरीब मामला सामने आया है । जहाँ एक व्यक्ति को एटीएम से पैसा नही निकला तो गुस्सा इतना आया कि उक्त व्यक्ति ने एटीएम को ही तोर दिया,यही नही एटीएम में जाने वाले गेट के शीशे को भी तोर दिया । ये दृश्य देखकर आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए और उक्त वयक्ति की लोग ने जमकर पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वही उपद्रव करने वाला शख्स की पहचान नगर थाना क्षेत्र के छाता बाजार का रहने वाला छोटा शकील नामक व्यक्ति के रूप में हुई । जिसने सरैयागंज में स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गया था ।


कई बार प्रयास करने के बाद भी पैसा नही निकला तो शकील को गुस्सा आ गया और गुस्से में शकील ने पहले एटीएम के स्क्रीन को तोर डाला इसके बाद एटीएम के गेट के साथ शीशा को तोड़ डाला,शकील को एटीएम में तोरफोर करता देख स्थानीय लोग रोकने की कोशिश की, फिर भी शकील नही मान रहा था तो लोगो ने जमकर पिटाई कर दी । सनकी व्यक्ति को मौके पर पहुँची पुलिस के हवाले कर दिया गया ।
मुजफ्फरपुर , विशाल कुमार