मोहर्रम पर्व को लेकर अधिकारियों और समाजसेवियों की अहम बैठक

कैमूर । कैमूर समाहरणालय परिसर के समीक्षा हॉल में मुहर्रम पर्व को लेकर कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में तमाम पुलिस प्रशासन, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सभी अधिकारी भी मौजूद थे। एसपी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन का पालन करना है। मोहर्रम का अखाड़ा नहीं निकाला जाएगा, ताजिया भी नहीं निकाला जाएगा। वहीं लोगों को घरों में नियाज फातिया कराने की अपील की है। एसपी ने मोहर्रम जैसे पवित्र पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से अपने अपने घर में ही मनाने की अपील की है और भाई चारा संबंध बनाने की भी अपील की है।

बिहार सरकार गृह विभाग द्वारा लॉकडाउन की अवधि विस्तारित करते हुए सभी धार्मिक स्थलों पर आम लोगों के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए मोहर्रम के संबंध में सभी थाना अध्यक्ष को एक नई गाइडलाइन के साथ मोहर्रम जैसे पवित्र पर्व को अपने – अपने क्षेत्र के मुखिया समाजसेवी सभी लोगों से मिलकर शांति सफल बनाने में जुड़े रहे हैं। ताकि किसी तरह का हल्ला हंगामा शोर-शराबा भीड़ भाड़ ना हो सके। वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुहर्रम जैसे पवित्र पर्व को खुशियों से भरा मना सकें वहीं जिला मुख्यालय समीक्षा हॉल में एसपी, एडिशनल एसपी, आला अधिकारी मोहनिया, एसडीएम शिव कुमार रावत, मोहनिया एसडीपीओ रघुनाथ प्रसाद सिंह, भभुआ एसडीओ जगदेव सुक्ला भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद, भगवा थानाध्यक्ष रामानंद मंडल, चैनपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, भगवानपुर थाना अध्यक्ष राकेश रोशन, अधौरा थाना अध्यक्ष अमोद कुमार, चांद थाना अध्यक्ष संजय कुमार, मोहनिया थाना अध्यक्ष उदय भानु सिंह, कुदरा थाना अध्यक्ष शक्ति सिंह, दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार पासी, विरजू पटेल सहित तमाम आला अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे।

रिपोर्ट – विवेक सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares