जहानाबाद में मिले 53 नए कोरोना पॉजिटिव


जहानाबाद : बिहार में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है।बिहार के जहानाबाद जिले मे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए गुरुवार को एंटीजन कीट एवं टूनेट के माध्यम से 1698 सैंपलों की जांच की गई। जो अब तक का रिकॉर्ड है।


जांच में 53 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में चार, पीएचसी सिकरिया में 11, पीएचसी काको में एक, पीएचसी ओकरी में 20, मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में पांच व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। यहां टूनेट से 112 सैंपल की जांच की गई।सभी के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी में सैंपलों की हुई जांच में सभी के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए। हुलासगंज में सैंपलों की हुई जांच में 12 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए।


गुरुवार को जांच के लिए आईजीएमएस में 200 सैंपल भेजे गए। अब तक जिले में 14371 व्यक्तियों की सैंपल की जांच की गई है। जिनमें से 12462 व्यक्तियों का सैंपल निगेटिव पाया गया है। 402 सैंपल का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। वर्तमान में जिले में 384 एक्टिव मरीज हैं।
रिपोर्ट – सनी कुमार