4 मनरेगा पीओ का तबादला , मोतिहारी जिलाधिकारी ने 24 घण्टे में योगदान देने का दिया आदेश


मोतिहारी जिले में चार मनरेगा पीओ का तबादला हुआ। जिले के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने मनरेगा योजना को सुचारू करने को लेकर चार मनरेगा पीओ का तबादला किया है। साथ ही अरेराज,हरसिद्धि,चकिया और तेतरिया प्रखंड में नए मनरेगा पीओ को तैनात किया है। इसके साथ ही मोतिहारी डीएम ने उन्हें 24 घंटे के भीतर योगदान देने का निर्देश दिया है।


अब अरेराज में चकिया पीओ अजय सहाय मनरेगा पीओ होंगे। उन्हें पहाड़पुर का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा। पहाड़पुर के राहुल कुमार को हरसिद्धि का पीओ बनाया गया है।और हरसिद्धि पीओ शीलभूषन को चकिया पीओ बनाया गया है। वही रविशंकर को डीआरडीए से तेतरिया का मनरेगा पीओ बनाया गया है। डीएम ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।