4 बजते ही पुलिस प्रशासन अपनी निगरानी में दुकानें करा रही है बंद दुकानदारों में फैला खौफ।


4 बजते ही पुलिस प्रशासन अपनी निगरानी में दुकानें करा रही है बंद दुकानदारों में फैला खौफ।
पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर
Samastipur : समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा शाम के 4 बजते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव, अंचलाधिकारी आनंद चंद्र झा एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार के द्वारा प्रशासन बल के साथ अपनी निगरानी में दुकानें करा रही है बंद, बाजार के दुकानदार शाम के 4 बजते ही शटर गिरा बंद कर रहें अपनी-अपनी दुकानें पुलिस प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के आदेश का अक्षरशः पालन करवा रहे हैं । बताते है कि शाम के 4 बजते ही शहर के आसपास पुलिस प्रशासन के साथ द्वारा दुकानों को बंद करवाया जा रहा है । मिली जानकारी मुताबिक हसनपुर क्षेत्र अंतर्गत बाजार में शाम 4 बजते ही दुकानदार अपने अपने दुकानदारों के द्वारा बंदकर लिया गया है
दुकानें शाम 6 की बजाए 4 बजे बंद हो जाएंगी ,रात्रि कर्फ्यू अब शाम 6 बजे से सुबह के 6 बजे तक रहेगा (पहले रात 9 से सुबह 6 बजे तक था)
विवाह समारोह में 50 और अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति तक शामिल हो सकते हैं (विवाह समारोह के लिए रात्रि कफ्र्यू 10 बजे से प्रभावी होगा)
विवाह समारोह में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा
जिला प्रशासन क्षेत्रवार दुकानों को खोलने का आदेश दे सकता है
सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे (आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को छोड़कर)
सरकारी और गैर सरकारी सभी कार्यालय शाम 4 बजे बंद हो जाएंगे।
जिला प्रशासन तय करेगा कंटेनमेंट जोन, यहां इन प्रतिबंधों के अलावा सब्जी, फल, मांस, मछली, किराना एवं दवा दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों को बंद करने के लिए सक्षम होंगे। रोसड़ा थाना क्षेत्र में दर्जनों हॉट लग रहे हैं जिसमें कोविड-19 का उल्लंघन किया जा रहा है प्रशासन मौन है हसनपुर थाना क्षेत्र के सरहचिया गांव में दुकानदारों द्वारा सरकार के गाइडलाइन की जरूरत नहीं है खुला दुकान यहां के लिए प्राथमिकता है दुकानदारी करना तो आम बात है अवैध कारोबारी इस गांव में अपने कार्य से बाज नहीं आते हैं अब यह देखना है कि नए थाना प्रभारी सरहचिया गांव को किस रूप में देखते हैं अवैध कारोबारी का धंधा चलता रहेगा या इस धंधे में विराम लग जाएगा स्थानीय लोगों का कहना है हसनपुर थाना प्रभारी के प्रभाव से अवैध कारोबार फलता फूलता रहेगा या बंद हो जाएगा यह भी एक चुनौती है। आवश्यक कार्यवाही से स्पष्ट हो जाएगा।