हरनौत में 3 वर्षीय बच्ची की दुम पर हुई मौत

नालंदा (बिहार)हरनौत- तेलमर थाना क्षेत्र के वनगच्छा गांव के बैरीगंज टोला निवासी धर्मेंद्र बिंद की तीन वर्षीय बेटी सरिता की डूबने से मौत हो गई। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका की मां खंधे में धान के बिचड़े की रोपनी कर रही थी। इस दौरान उसने सरिता को अलंग पर बैठा दिया था। रोपनी के दौरान महिला ने अचानक अलंग पर बच्ची को नहीं देखा। वह वहां पहुंची तो देखा कि अलंग के विपरीत पानी भरे गड्ढे में उसकी लाश तैर रही है। अनुमान है कि खेलने के दौरान बच्ची गड्ढे में गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
रिपोर्ट – गौरी शंकर प्रसाद