औरंगाबाद में 254 कार्टून शराब बरामद


औरंगाबाद में 254 कार्टून शराब बरामद
औरंगाबाद । औरंगाबाद में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार शराब माफिया के खिलाफ करवाई कर रही है। वही आज एसआई उत्पाद हैदर अली ने भारी मात्रा में ले जा रहे 254 कार्टून शराब की एक खेप को जहां जब्त कर लिया है। वहीँ दो धंधेबाज़ों को भी धर दबोचा है। एसआई हैदर अली ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर एरका चेकपोस्ट पर की गयी कार्रवाई में टीम को यह सफलता हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि झारखण्ड से शराब की एक खेप को औरंगाबाद लाये जाने की उन्हें सुचना मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी।
वही हैदर अली ने बताया कि चाहे तो शराब माफिया औरंगाबाद जिला को छोड़कर चले जाएं चाहे दूसरी धंधा करें नहीं तो शराब माफिया के खिलाफ जो भी कदम मुझे उठाना पड़ेगा हम उठाएंगे जो कदापि बर्दाश्त नहीं होगा।
रिपोर्ट – धीरेन्द्र पाण्डेय