झारखंड में 24 घंटे में 221 नए मामले, चार की मौत, पटना में एक दिन में 419 नए मरीज


रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से जमशेदपुर, रांची गिरिडीह और चाईबासा में एक-एक और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,783 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में चार और संक्रमितो की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 तक पहुंच गयी है।


अब तक राज्य में 4,783 संक्रमितों में से 2,245 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस लौटे हैं और महत्वपूर्ण रूप से पिछले 48 घंटों में एक भी प्रवासी संक्रमित नहीं पाया गया है। राज्य के 4783 संक्रमितों में से 2513 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 2228 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। पिछले 24 घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 6,866 नमूनों की जांच हुई जिनमें 221 संक्रमित पाये गये।


बिहार की राजधानी पटना में एक दिन में सबसे ज्यादा 419 कोरोना मरीज मिले हैं। यह पूरे जिवे का आंकड़ा है। इनमें पीएमसीएच के 6 और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के दो डॉक्टर भी शामिल हैं। राजधानी के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में कोरोना जांच में लगे एक टेक्नीशियन, एक नर्स और एक स्टाफ भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़करअब 2894 हो गई है। जिले के ही बाढ़ अनुमंडल में 86 लोग करोना पॉजिटिव पाए गए हैं।बिहार में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं। www.covid19india.org के मुताबिक, राज्य में कोरोना के 1385 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 21558 हो गई है। अब तक बिहार में 14101 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं 167 लोगों की मौत हो चुकी है।