बड़ी लूट में शामिल 2 बदमाशों को मादक पदार्थ के साथ पुलिस ने धर दबोचा

मुजफ्फरपुर । मुज़फ्फरपुर जिला पुलिस ने ही बीते दिनों अहियापुर थाना क्षेत्र में 26 लाख रुपए लूट मामले में एक और अपराधी को धर दबोचा है जो इस मामले में था फरार।वही पुलिस की पूछताछ में लूट के ही रुपए को बांट कर दे रहा था जिला के अन्य क्षेत्रों में लूट की वारदात को अंजाम।बता दें कि पूर्व विधायक के कर्मी से बीते ही दिनों 26 लाख रुपए लूट मामले में पुलिस कर चुकी थी पर्दाफाश और एक और अपराधी को किया गया है गिरफ्तार।

पुलिस ने पकड़े गए अपराधी को अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां के पास से किया है गिरफ्तार और मौके पर से लूट की बाइक मादक पदार्थ गांजा और जिंदा गोली को बरामद किया गया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान जिला की हथौड़ी थाना क्षेत्र के ललित सहनी के रूप में किया गया है।पुलिस ने पूछताछ में कुल 8 अन्य सहयोगी का बताया है नाम जिसको लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने इस मामले की दी है जानकारी।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares