निर्माणाधीन घर के सेफ्टी टैंक में गिरने से 2 सगे भाई की मौत


मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर बाजार के पास जहाँ एक निर्माणाधीन मकान में चल रहे कार्य को लेकर बनाए गए सेफ्टी टैंक की सेंट्रिंग खोलने के कारण गिरने से दो भाई की मौत हो गई है। तो वही दोनों को बचाने गए हुए उसके पिता भी इसकी चपेट में आ गए और उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची मोतीपुर की पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।


मृतक दोनों मजदूर भाई की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के महना निवासी अनिल पंडित के पुत्र 30 वर्षीय शंकर पंडित और 27 साल के सुनील पंडित के रूप में किया गया है।इस घटना से परिजनों में मातम छा गया है।
विशाल कुमार की रिपोर्ट