घर से दुकान जाने के दरमियान 17 वर्षीय नाबालिग बच्चा हुआ लापता, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
पटना : पटना जिला, अथमलगोला थाना क्षेत्र, रूपस गांव के निवासी विपिन कुमार साव के 17 वर्षीय नाबालिग पुत्र विकास कुमार उर्फ बिट्टू उस वक्त लापता हो गया जब वह अपने घर से दुकान की ओर जा रहा था।
वहीं परिजनों का कहना है कि विकास कुमार उर्फ बिट्टू दिनांक 16 अगस्त की सुबह 10 बजे अथमलगोला स्टेशन के नजदीक स्थित कपड़े की दुकान जो उसके दादा चलाते हैं उनसे मिलने दुकान गया था।
वहीं शाम को जब विकास के दादा जी घर लौटकर आए तो साथ में विकास को ना देख विकास की मां ने जब पूछा कि विकास अब तक क्यों नहीं आया तो विकास के दादाजी ने कहा कि वह तो दुकान पहुंचा ही नहीं।
वही चारों और खोजबीन करने के बाद थक हारकर जब विकास कहीं नहीं मिला तो परिजनों ने अथमलगोला थाना में प्राथमिक दर्ज करवाया है। वहीं अथमलगोला थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।