13 अगस्त को वैशाली जिला में किया जायेगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Vaishali : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली, हाजीपुर के तत्वधान में दिनांक 13 अगस्त को पूर्वाहन 10:30 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर हाजीपुर में किया जाएगा, जिसमें सुलहनिए वादों का निष्पादन आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली हाजीपुर द्वारा बताया गया है कि सुलहनिये वादों जैसे – आपराधिक मामले, दीवानी मामले, दुर्घटना बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भू- अधिग्रहण , राजस्व बिजली, पानी एवं अन्य विपत्र से संबंधित एनआई एक्ट 138 के अंतर्गत दर्ज केस, बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन, एवं पेंशन से संबंधित विवादित मामले का निपटारा सुलह- समझौते के आधार पर किया जाएगा ।
संबंधित पक्षकार इस अवसर लाभ उठाते हुए अपने विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में दिनांक 13 अगस्त 2022 को सुलह- समझौते के आधार पर बिना खर्च बिल्कुल मुफ्त में तत्काल समाप्त करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares