उत्पाद विभाग की करवाई में 10 लाख की शराब जब्त, कारोबारी मौके पर से हुआ फरार
मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जिला उत्पाद विभाग की टीम ने मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप को बरामद कर जब्त कर लिया है। वहीं छापेमारी की सूचना मिलते ही शराब का कारोबारी मौके पर फरार हो गया। जिसको लेकर के छापेमारी किया जा रहा है।
मुज़फ्फरपुर जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सकरा थाना क्षेत्र के सुजवालपुर में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप को ज़ब्त कर लिया है।पकड़े गए हुए शराब की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है।वही उत्पाद विभाग की टीम की इस करवाई की ही जानकारी के मिलते ही शराब का कारोबारी मौके पर से फरार हो गया जिसको लेकर उत्पाद विभाग की टीम शराब कारोबारी को पकड़े जाने के लिए छापेमारी कर रही है और मामले में मद्य निषेध के तहत करवाई करने में जुटी हुई है।
जिला उत्पाद विभाग की टीम ने इसकी जानकारी दी है।मामले में आरोपी सोनू कुमार चौरसिया के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट – विशाल कुमार