क़ानून मंत्री से हटाये गये कार्तिक सिंह बनाये गये गन्ना उद्योग मंत्री


Patna : मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दो मंत्रियों का विभागीय बदलाव किया है, क़ानून मंत्री बनते ही विवादों में घिरे कार्तिक सिंह को क़ानून मंत्री के पद से हटा दिया गया है, कार्तिक सिंह को गन्ना उद्योग मंत्री बना दिया गया है, ये विभाग अबतक मंत्री शमीम अहमद के पास था, तो वहीं मंत्री शमीम अहमद को गन्ना मंत्री के पद से मुक्त करते हुये उन्हें विधि मंत्री बना दिया गया है, माना जाता है की कार्तिक सिंह पर अपहरण के मुकदमे में नामजद रहने के कारण पिछले दिनों सरकार की जबरदस्त छिछालेदर हुई थी इस वजह से मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपनी छवि को ध्यान में रखते हुये मंत्री का विभागीय बदलाव किया है. इस आशय की जानकारी मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग ने पत्र जारी कर दिया है.

