हाथीदह में धूम – धाम से मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी , भव्य मेला का आयोजन

हाथीदह में धूम – धाम से मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी , भव्य मेला का आयोजन

मोकामा प्रखंड के हाथिदह स्थित तारा देवी स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में आज गौरी नंदन गणेश का पटाभिषेक हुआ । बता दें कि कई वर्षो से हाथीदाह में गणेश महोत्सव मनाया जाता आ रहा है । श्री सिद्धिविनायक समिति द्वारा आयोजित इस उत्सव में भगवान श्री गणेश की अलौकिक प्रतिमा स्थापित की गई है, इस बार भगवान गणेश के वाहन बने हैँ नंदी जी, और उनका पारम्परिक वाहन मुसक इस बार उनकी पूजा करते नजर आ रहा है ।

वहीं अनेकों प्रकार के झूले मेले के आकर्षण का मुख्य केंद्र है, श्री सिद्धिविनायक समिति ने लोगों को मेले में आकर पूजा अर्चना करने और मीणा बाजार का आनंद लेने की अपील की है, सुरक्षा के लिये जगह जगह वालंटियर तैनात किये गये हैँ, तो पुलिस व्यवस्था भी दुरुस्त है. मीणा बाजार सजकर तैयार है तो तरह – तरह के मिठाईयों की दुकाने भी लगा दी गई है, बच्चों के लिये छोटे – छोटे कई तरह के झूलों का इंतजाम है और बड़ों के लिये नाना प्रकार के अलग झूले लगाये गये हैँ.

यह भव्य मेला 31 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक चलेगा, लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और इस बार मेले में काफी भीड़ उमड़ने की सम्भावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares