साहित्यकार ममता मल्होत्रा ने कवियों को किया सम्मानित


Patna : लिट्रा पब्लिक स्कूल, पाटलिपुत्र कॉलोनी पटना के प्रांगण में, सामयिक परिवेश के तत्वधान से प्रख्यात साहित्यकार ममता मल्होत्रा मैम द्वारा बाहर से आए सभी कवियों (अनामिका जैन अम्बर, सौरव जैन, प्रदीप गुप्ता, अमन अक्षत, प्रशांत बजरंगी) को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजीव मुकेश, समीर परिमल,अविनाश बन्धु, अक्स समस्तीपुरी, दिलशाद नज़मी, श्वेता ग़ज़ल, स्कूल की वॉइस प्रिंसिपल, सारे टीचर और स्टूडेंट वहा मौजूद थे।स्कूल की वॉइस प्रिंसिपल और ऋचा कुमारी जी ने सबों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।



