सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध चला प्रशासन का बुलडोजर


कैमूर से विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट
Kaimur : रामगढ़ कैमूर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं जिले में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है इसी के तहत दरौली पोखरे पर सरकारी जमीन को अवैध कब्जा पर 74 घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर और अतिक्रमण हटाए गए।


सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ करवाई करने का सिलसिला लगातार जारी है इस संबंध में
रविवार को दरौली मैं अवैध कब्जा की गई जमीन बुलडोजर चलाकर खाली कराई गई सरकारी पोखरे पर अवैध कब्जा गांव के लोगों द्वारा किया गया था ।जहां 2 एकड़ 21 डिसमिल की जमीन कच्चे-पक्के के मकान 74 घरों को बनाया गया था भारी संख्या में पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा के साथ अतिक्रमण किए हुए। लोगों के द्वारा प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया। हालांकि नुआंव प्रखंड के दरौली पोखरे पर गांव के लोगों के द्वारा घर बना कर अतिक्रमण कर लिया गया था। जहां पूर्व में अतिक्रमण किये हुए लोगों को नोटिस भी जारी किया गया था। जहां अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। वही रविवार के दिन नुआंव अंचलाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता एवम नुआंव थाना प्रभारी सुमित, कुमार व रामगढ़ थाना अध्यक्ष राम कल्याण, यादव एसआई विकास, कुमार जिले से आए भारी संख्या के पुलिस बल के सुरक्षा के बीच दरौली पोखरे पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए अतिक्रमणकारियों पर पुलिस ने आखिरकार बुलडोजर से कच्चे-पक्के के मकान को अतिक्रमण मुक्त कराया। मालूम हो कि दरौली सरकारी पोखरे पर गांव लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया था। जहां रामगढ़ थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव द्वारा पुलिस बल के साथ वहां पर डटे रहे। वही जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक रामचंद्र यादव दरौली पोखरे पर अतिक्रमण मुक्त को लेकर अधिकारियों से 7 दिनों का समय मांगा जा रहा था। लेकिन अधिकारियों ने पूर्व विधायक रामचंद्र यादव की एक भी बात न सुनते हुए अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलता रह गया। वही पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने नुआंव अंचलाधिकारी बद्री, प्रसाद गुप्ता से बातें की जहां बातों के दौरान उन्होंने कहा कि बरसात के समय में चिड़िया का घर नहीं उजाडा जाता है ।हालांकि यह तो इंसान है आपसे अनुरोध है 7 दिन का समय इन लोगों को दे दिया जाए। लेकिन अधिकारियो ने इनकी बातों को ना सुनकर बुलडोजर चलता रहा। जहां सैकड़ों की संख्या में पूर्व विधायक रामचंद्र यादव के कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए ।हालांकि रामगढ़ थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए इनको हिरासत में लेकर रामगढ़ थाने में लाया गया। जहां घंटों भर इनको थाने में रखा गया ।जहाँ रविवार को जिले से आए हुए भारी संख्या पुलिस प्रशासन ने दरौली पोखरे पर सरकारी जमीन पर कब्जा किये हुए 2 एकड़ 21 डिसमिल जमीन पर 74 घर कच्चे एवम पक्के के मकान बना कर रहे अतिक्रमणकारियों पर अधिकारियों ने रविवार को भूमि के अस्थाई ढांचे को तोड़ दिया गया।

