साधु बन कर महिला से ठगा मोबाइल और चैन


Mokama : खबर मोकामा से है जहां पूजा कराने के नाम पर महिला से ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।घटना मोकामा में शहीद गेट के मंदिर के पास की है।व्यक्ति ने अपने आप को किसी बाबा का बेटा बता कर महिला को अपने झांसे में ले लिया।ठग ने महिला से कहा कि आपके घर मे लक्ष्मी का कष्ट है इसे दूर करने के लिए पूजा करना होगा।उस महिला से सारे जेवर उतार कर एक पैकेट में रखवा कर उल्टा हो कर जाप करने को कहा और ठग सारा सामान ले कर चम्पत हो गया।


जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम सुचिता रानी है जो मोलदियाल टोला की रहने वाली है।यही सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।फुटेज के मुताबिक इस घटना में 2 लोग शामिल हैं जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

