सात दिवसीय महायज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई


संवाददाता -मृत्युंजय कुमार
Vaishali : वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड के महेया (मालपुर) में आज , सात दिवसीय महायज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं पहलेजा घाट से टंकी में जल भरकर बाजितपुर मंदिर पर रखा गया था, जहां से कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल महेया स्कूल तक ले जाया गया। इस कलश शोभा यात्रा के दौरान दर्जनों बैंड-बाजा, हाथी-घोड़ा, आदि था । इस शोभा यात्रा में पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन, मालपुर मुखिया जीवछ राय, अवधेश शर्मा, सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु/ ग्रामीण शामिल हुए। कलश शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालू झूमते हुए भी नजर आए। वहीं इस महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है। शुभ कलश यात्रा,पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश के साथ आज से शुरू हुआ श्री श्री 108, सात दिवसीय महायज्ञ ।



