सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई


सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
मोकामा।मोकामा के लाल निशिष कुमार को शुक्रवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।मोकामाघाट सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र से आए सीआरपीएफ के दर्जनों जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।निशिष कुमार को अंतिम विदाई देने शिवनार गंगा तट पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।


‘भारत माता की जय’ और ‘बंदे मातरम’ के नारों से पूरा वातावरण गूँज रहा था।मौके पर मौजूद हर किसी की आँखें नम थी।बताते चलें कि मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार निवासी सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर निशिष कुमार(32) की गुरुवार को मोकामा बाईपास में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

