सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कैम्प में किसानों के लिए आयोजित की जागरूकता कार्यक्रम।


Mokama : मोकामा घाट स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र में शनिवार को किसानों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक सुनीत कुमार राय के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में मोकामा एवं आसपास के सैंकड़ों किसान शामिल हुए।खरपतवार अनुसंधान निदेशालय के वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार ने किसानों को गाजरघास के दुष्प्रभाव और उसको फैलने से रोकने हेतु विभिन्न विधियों की जानकारी दी।डीआईजी सुनित कुमार राय ने किसानों को सम्बोधित करते हुए गाजरघास को नियंत्रित करने के लिए मैक्सिको पीटल्स के बारे में बताया।उन्होंने खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर से मंगाए गए मैक्सिको बीटल्स का किसानों के बीच निःशुल्क वितरण किया।मौके पर किसान नेता प्रणव शेखर शाही,चंदन कुमार,कृष्ण मुरारी, कन्हैया कुमार,श्याम नन्दन सिंह,किसान सलाहकार संदीप कुमार सहित सीआरपीएफ के कई अधिकारी,कर्मचारी और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।



