श्री रामनवमी पूजा केन्द्रीय कमिटी के द्वारा सम्मानित किए गए सभी झंडा अध्यक्ष

Gaya : गया के विष्णुपद प्रांगण में श्री रामनवमी पूजा केंदीय कमिटि के द्वारा सम्मान सामरोह का आयोजन किया गया है इस आयोजन के मुख्य अतिथि हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक जीवन कुमार ने कहा कि इस वर्ष गया कि रामनवमी शोभा यात्रा सच में काफी अहम रही जिस प्रकार हिन्दू भाई-बहन अपनी शक्ती का परिचय दे शोभा यात्रा में शामिल हुए वो काफी प्रसंशनीय रही। हम सभी हिन्दूओ को अभी और एकत्रित होने कि आवश्यकता है जब तक हिन्दू अपनी ताकत का पूरा परिचय नही देगे तब तक सनातन समाज का पूरा विकास होना संभव नही, हम सभी को अपने धर्म, सभ्यता, संस्कृति एवं अपने सनातन समाज के महापुरुषो के दिखायें गयें मार्गो पर चलना होगा।


वही केन्द्रीय कमिटि के संगठन महामंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि इस वर्ष गया का शोभा यात्रा पूरे बिहार की शोभा यात्रा से काफी भव्य रहा, केन्द्रीय कमिटि द्वारा आज सम्मान सामरोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी झंडा अध्यक्ष,शोभा यात्रा में सेवा दे रहे सभी गणमान्य सदस्यो को, ^कुछ मीडियाभायीयो* सभी गणमान्य मित्रों को सम्मानित किया गया वही हम सभी आगे भी यह कार्यक्रम जारी रखेंगे जिन लोगो सम्मान सामरोह में शामिल नही हूए उसे आगे चल कर सम्मानित किया जायेंगा। वही इस सभा में सभी सनातन समाज के समक्ष एक अहम निर्णय को भी पारित किया गया जिसमे अब श्री रामनवमी पूजा केन्द्रीय कमिटि हिन्दू धर्म के हर एक पूजा का आयोजन अपने नेतृत्व में करायेगी और सनातन समाज को हो रही पूजा के आयोजन में समस्यो को दूर करेगा। इस स्वागत में कौसलेंद्र नारायण सिंह , क्षितिज मोहन सिंह,मनी लाल बारीक,अनिल प्रसाद,ओम प्रकाश सिंह, मुक्त मनी, सूरज सिंह,चंदन भदानी, प्रताप सिंह,मुन्ना बजरंगी,सत्यवती गुप्ता,कमल बारीक,देवरोत्तम केशरी,राजू भैया, राम बारीक,संतोष लाल पाठक,रोहित भदानी,अमित मोहन मिश्रा,धर्मेंद्र कुमार,छोटू बारीक,विकास कुमार,गोल्डी गायव,मनीष सिंह,बब्लू आर्या,शशि कुमार,शिशुपाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares