वैशाली जिला में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले की अब खैर नहीं


संवाददाता- मृत्युंजय कुमार
वैशाली जिलाधिकारी श्री यशपाल मीना ने सोशल मीडिया से सम्बन्धित जारी किए दिशा-निर्देश
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई
Vaishali : सोशल मीडिया से सम्बन्धित सभी प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर आदि का पूरी गंभीरता से जिला प्रशासन वैशाली के द्वारा अनुश्रवण कराई जा रही है और यदि इस पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले या कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की जाति हैं तो सभी संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेष जिलाधिकारी श्री यशपाल मीना के द्वारा दी गई है।


जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपील भी की गई है कि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट या वैसे सामग्री जैसे विडियो, वीडियोक्लिप, आदि जो सामाजिक सौहार्द पर चोट पहुंचाती हो, उसे सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया जाए। यह बहुत ही संवेदनशील मामला हैं,। इसकी गंभीरता को समझा जाएं।

