व्यवसायिक प्रकोष्ठ गया जिला का हुआ विस्तार

व्यवसायिक लोगो के लिए मुख्यमंत्री ने चलाई कयी योजना- विजय मांझी
मुख्यमंत्री का खास ध्यान व्यवसायिक वर्ग पर- विजय मांझी

गया।जनता दल यू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ गया जिला की बैठक गया के गांधी मंडप में हुई अध्यक्षता नीरज कुमार वर्मा महानगर अध्यक्ष एवं संचालन जिलाध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने किया है,इस बैठक में महानगर एवं ग्रामीण व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ का कमेटी का विस्तार किया गया है , नव मनोनीत कार्यकर्ताओं का मनोनयन पत्र संयुक्त रुप से गया जिला सांसद विजय कुमार मांझी एवं जिला अध्यक्ष जदयू द्वारिका प्रसाद एव जदयू व्यवसायिक प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत राजेश प्रसाद जी के द्वारा दिया गया है।गया सांसद ने कहा व्यवसायिक वर्ग एवं उधमीयो को संगठन में जोड़ कर वार्ड से लेकर पंचायत ,प्रखंड के कार्यकर्ता बनाने के लिए एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा व्यवसायिक के हित में योजनाओं को बताने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है सांसद ने कहा सभी तरह कि सुरक्षा व्यवसायो के लिए मुख्यमंत्री करते आ रहे है जिएसटी की बात हो या किसी तरह टेक्स की बात हर तरह बिहार के व्यवसायियों के लिए हमेशा तैयार रहती है सरकार। मुख्यमंत्री ने रोजगार के लिए व्यवसायिक के लिए उधम योजना लाइ,उधम योजना के द्वारा कयी गरिबो को रोजगार का मोका मिला यह है मुख्यमंत्री के सपनो मे और इसके अलावा मुख्यमंत्री गया मे उधोग को बढावा देने के लिए डोभी के पास गया जिला के व्यवसायिक लोगो को रोजगार मिले उसके लिए प्रयासरत है।
जिलाध्यक्ष अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने कहा व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ पंचायत प्रखंड तक मजबूत हवा है , उपाध्यक्ष प्रदेश राजेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिजली पानी सड़क एवं व्यापार पहले से पूरे प्रखंड और पंचायत तक बड़ा है। आज इस कार्यक्रम में उपस्थित संजीत कुमार उर्फ बबलू,अजय पासवान पूर्व विधायक ,विमल रंजन, दिग्विजय कुमार ,मनोज कुटीयार, महेंद्र बरनवाल ,तनुज कुमार कानू, सुरेंदर कुशवाहा, सुनील कुमार घोष, अजीत जैन, गौरी शंकर उर्फ राजू गुप्ता, मुन्ना गुप्ता संजय कुमार सिंहा ,डॉक्टर मधु, डॉक्टर अनिल पांडे, लालजी प्रसाद ,संजय गुप्ता इत्यादि को मनोनीत कर मनोनीत पत्र दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares