वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा रात के सभी जिलाधिकारियों से वार्ता


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा रात के सभी जिलाधिकारियों से वार्ता
संवाददाता : रविशंकर मिश्रा
मोतिहारी । बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर अब तक उठाये गए कदमों की जानकारी ली।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वर्तमान स्थिति से सभी को अवगत कराया। तदुपरांत मुख्य सचिव द्वारा बारी-बारी से एक-एक जिले से कोविड सैंपलिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग, कोविड के उपचार हेतु संस्थागत व्यवस्था, टीकाकरण की अद्यतन स्थिति, ऑक्सीजन आपूर्ति एवं सिलेंडर की उपलब्धता, कंटेन्टमेंट जोनों के निर्माण एवं सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन, दवाओं विशेषकर रेमडेसीविर की उपलब्धता, कोविड मरीजों हेतु कोविड केयर सेंटर एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में बेड की उपलब्धता, आईसीयू, क्वारंटीन सेंटर, खाद्य पदार्थों की उपलब्धता एवं मूल्य, सुरक्षा व्यवस्था, अवेयरनेस आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गई।मुख्य सचिव द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पेशेंट के परिजनों के लिए बैठने एवं रहने की व्यवस्था एवं उनका ख्याल रखा जाए। पेशेंट के बारे में उनको जानकारी दिया जाए, उनको कोविड केयर सेंटर में अंदर जाने नही दिया जाए, क्योंकि अंदर से बाहर आएंगे तो कोरोना संक्रमण की संभावनाएं ज्यादा होगी। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।Nic मे आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।