लालू यादव के जन्मदिन पर पत्नी राबड़ी देवी ने सबको खिलाया केक


Patna : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 75वें जन्मदिवस के अवसर शुक्रवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट शेयर हो रहे हैं. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या भी पिता के जन्मदिन को लेकर लगातार ट्वीट कर रही हैं।वहीं इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने अपने 75वें जन्मदिन पर रात के 12 बजे ही परिवार के लोगों के साथ केक काटा. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती संग नाती-नातिन भी मौजूद थे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लालू यादव के केक काटने के बाद राबड़ी देवी ने सभी को केक खिलाया.इसी बीच इस लालू यादव की बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने ट्वीट पर पिता लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा. रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में लिखा-‘धुन का पक्का संधियों का काल
जनता की सेवा में रहें जो हरदम तैयार..
पर्वत को भी कर दें झुकने को मजबूर
ऐसा है लालू जी के विचारधारा का जो रुप..
स्वर और आवाज़ देकर
लोकतंत्र की डोर
ग़रीबों दलितों के हाथों में लालू लाल ने दिया .
बिहार के माटी के लाल को
75वाँ जन्मदिन की शुभकामनाएँ ’



