लखीसराय में सीरियल बम धमाके से मची अफरा-तफरी।


लखीसराय में सीरियल बम धमाके से मची अफरा-तफरी।
लखीसराय शहर के संतर मोहल्ला में बीती रात एक के बाद एक 30 बम धमाकों से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने लखीसराय नगर थाना पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी।सूचना पाते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बम के बचे अवशेष को अपने साथ ले गई।पटना में सीआईडी के एएसपी के पद पर कार्यरत ममता कल्याणी के लखीसराय संतर मोहल्ला स्थित घर के चारदीवारी के बाहर ये बम धमाके हुए।जाँच के बाद पाया गया कि ये तेज आवाज करने वाले पटाखे थे,जिसे दीवार घड़ी के माध्यम से विस्फोट किया गया था।बम विस्फोट किस इरादे से की गई इसकी जांच नगर थाना पुलिस कर रही है। बम धमाके के स्थान के बाहर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से ही उद्भेदन होने की उम्मीद जताई जा रही है।पुलिस हर पहलू की गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है और जल्द ही इसके उद्भेदन की उम्मीद जताई जा रही है।